Final Figures Of Voting In Punjab, 62.80 Percent People Cast Their Vote – Amar Ujala Hindi News Live

0
48


Final figures of voting in Punjab, 62.80 percent people cast their vote

चंडीगढ़ में मतदान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 62.80 फीसदी मतदान हुआ है। 2019 के लोसकभा चुनाव के मुकाबले यह करीब तीन फीसदी कम है। पिछली बार 65.96 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव आयोग की तरफ से रविवार को फाइनल आंकड़े जारी किए गए, जिसके अनुसार बठिंडा में सबसे ज्यादा 69.36 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान अमृतसर में 56.06 फीसदी हुआ ।

शनिवार को प्रदेश की सभी सीटों पर मतदान प्रतिशत फाइनल नहीं हो पाया था। देर रात तक जारी आंकड़ों में 61.32 फीसदी मतदान बताया गया था। रविवार को जारी फाइनल आंकड़ों में मतदान प्रतिशत में 1.48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि बठिंडा में सबसे अधिक व अमृतसर में सबसे कम वोटिंग हुई है। इसी तरह अगर अन्य लोकसभा सीटों की बात की जाए तो आनंदपुर साहिब में 61.98 प्रतिशत, फरीदकोट में 63.34 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 62.53 प्रतिशत, फिरोजपुर में 67.02 प्रतिशत, गुरदासपुर में 66.67 प्रतिशत और होशियारपुर में 58.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसी तरह जालंधर में 59.70 फीसदी, खडूर साहिब में 62.55 फीसदी, लुधियाना में 60.12 फीसदी, पटियाला में 63.63 फीसदी और संगरूर में 64.63 फीसदी वोटिंग हुई है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here