08:19 AM, 01-Jun-2024
मतदान करने पहुंचे राजद सुप्रीमो
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ मतदान करने पहुंचे। उन्होंने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की।
08:07 AM, 01-Jun-2024
मतदान के बाद उत्साहित दिखीं महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला
आरा में मतदान जारी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की साख दांव पर
आरा लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। वोटिंग को लेकर युवा, बुजुर्ग और महिलाओं सभी में काफी उत्साह दिख रहा है। इस सीट पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की साख दाव पर लगी है। वहीं दूसरी तरफ भाकपा-माले के प्रत्यासी सुदामा प्रसाद हैं।
07:30 AM, 01-Jun-2024
अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं मतदाता
बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र नगर निगम कार्यालय में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां कुल 6 मतदान केंद्र है। 231,232,233,234,235 और 236 है। यहां मतदाताओं के लिए प्रतीक्षालय, हेल्प डेस्क, सेल्फी पॉइंट, पेयजल और शौचालय,कूलर की व्यवस्था की गई है। 80 वर्षीय प्रो.सरयुग प्रसाद मताधिकार का प्रयोग करने नगर निगम में बनाए गए मतदान केंद्र पहुँचे। जिन्हें मतदान कर्मियों की मदद से बूथ तक पहुंचाया गया। मतदाता धीरे धीरे अपने अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
06:52 AM, 01-Jun-2024
लालू की ताकत की अग्निपरीक्षा, नीतीश की प्रतिष्ठा भी दांव पर
जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ताकत की तीसरी बार अग्निपरीक्षा भी हो रही है। एक केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और तीन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों रामकृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाहा और रविशंकर प्रसाद की जान सांसत में है। और, इसके साथ ही चर्चित भोजपुरी कलाकार पवन सिंह की भारतीय जनता पार्टी से की गई बगावत के बाद उनका राजनीतिक वजूद भी सवालों में है।
05:58 AM, 01-Jun-2024
Bihar Lok Sabha Election Live: आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी; परिवार के साथ बूथ पर पहुंचे लालू प्रसाद
सातवें और अंतिम चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों- पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, काराकाट, सासाराम और जहानाबाद पर कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा। आठ सीटों पर 16, 634 मददान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 1.62 करोड़ लोग वोटिंग करेंगे। आठ लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, मिथिलेश तिवारी, चंदेश्वर चंद्रवंशी, कौशलेंद्र कुमार, शिवेश राम, महागठबंधन के प्रत्याशी अंशुल अविजित, मीसा भारती, सुदामा प्रसाद, राजाराम सिंह, सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव, संदीप सौरभ, मनोज कुमार और निर्दलीय पवन सिंह, आनंद मिश्रा समेत 134 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग आजमाएंगे। वहीं इन सभी सीटों पर मतदान की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।