Elder Son Mixed Poison In The Food Of His Parents And Brothers For Property In Gaya Bihar – Amar Ujala Hindi News Live

0
71


elder son mixed poison in the food of his parents and brothers For property in gaya bihar

आरोपी बड़ा बेटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गया में बड़े बेटे ने संपत्ति के लिए मां-बाप और छोटे भाई के खाने में जहर मिला दिया। जिसके बाद उन सभी की तबियत बिगड़ने लगी, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह पूरा मामला गया शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले का है।

बता दें कि पीड़ित दंपति ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि उनके तीन पुत्र है। जिसमें बड़ा बेटा जितेंद्र दास काफी दिनों से संपत्ति के बंटवारे को लेकर झगड़ा करता था। इस दौरान आस-पास के लोग और परिवारों को समझा बुझाकर साथ रहने की नसीहत देते थे और वह मान जाता था, सोमवार की शाम घर में मछली चावल बना था। जिसके बाद चुपके से बड़े बेटे जितेंद्र ने मछली में जहर मिला दिया।

रात्रि में उसको छोड़ कर घर के सभी सदस्य मछली चावल खाने के बाद सोने चले गए। कुछ देर के बाद माता शिव कुमारीदास, पिता बच्चन दास, भाई सत्येंद्र कुमार, आशीष कुमार और मुकेश कुमार की तबियत बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ने की सूचना पर आसपास के लोग इलाज के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी को भर्ती कराया, लेकिन सभी को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि जहरीला भोजन खाने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर बीमार है। जहर देने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here