वांछित गैंगस्टर के साथ मुठभेड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालंधर के भोगपुर इलाके में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और देहात पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान कठुआ शूटआउट में वंचित गैंगस्टर को पकड़ लिया है। जिसे मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है।
पूरे ऑपरेशन को एजीटीएफ के प्रभारी मुखविंदर सिंह भुल्लर लीड कर रहे थे और सूचना मिलते ही भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ उस घर का मुआयना किया है। जहां पर गैंगस्टर छुपा हुआ था। इस मौके पर उनके साथ जालंधर देहात के एसएसपी अंकुर गुप्ता भी मौजूद रहे।
इस मुठभेड़ में गैंगस्टर को गोली भी लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया गैंगस्टर रोहित कुमार उर्फ़ मक्खन पुत्र बोथ राज वासी कोटली रियान (जम्मू एंड कश्मीर) शुनू गैंग का सदस्य है। दो महीने पहले जम्मू- कश्मीर के कठुआ मेडिकल कॉलेज में हुए शूटआउट में एक गैंगस्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी।
पुलिस को शुनू गैंग के मेंबर्स के बारे में सूचना मिली थी। जब टीम ने उनका पीछा करना शुरू किया तो गाड़ी में सवार गैंगस्टर्स मेडिकल कॉलेज परिसर में दाखिल हो गया। शूटआउट में गैंगस्टर्स को लीड कर रहा वासुदेव मारा गया, जो मर्डर केस में आरोपी था।दो पुलिस अफसर दीपक शर्मा और अनिल कुमार घायल हो गए।
जबकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा को सिर में गोली लगी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल, एजीटीएफ प्रभारी मुखवेंद्र सिंह भुल्लर और एसएसपी देहाती अंकुर गुप्ता ने कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है कि गैंगस्टर की हालत कैसी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को कारतूस के खोल और पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।