Indian Troops Triumph In Tug Of War Against Chinese Counterparts In Sudan News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
125


Indian troops triumph in tug of war against Chinese counterparts in sudan news in hindi

रस्साकशी प्रतियोगिता
– फोटो : ANI (Video Grab)

विस्तार


सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के हिस्से के तौर पर तैनात भारतीय सैनिकों ने अपने चीनी समकक्षों के खिलाफ एक रस्साकशी प्रतियोगिता में जीत हासिल की। सेना के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इस प्रतियोगिता को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों देशों के सैनिकों के अंदर प्रतिस्पर्धी भावना देखने को मिला।

शारीरिक कौशल और टीम वर्क के साथ भारतीय सैनिकों ने अपनी ताकत और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए चीन पर उल्लेखनीय जीत हासिल की। भारतीय सेना के अधिकारियों की तरफ से जारी इस वीडियो ने सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

बता दें कि सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएस) की स्थापना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा 24 मार्च 2005 में की गई थी। इसकी स्थापना सूडान सरकार और सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट के बीच व्यापक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के जवाब में की गई थी। यूएनएमआईएस का मुख्य उद्देश्य शांति समझौते के कार्यान्वयन का समर्थन करना, मानवीय सहायता, सुरक्षा, मानवाधिकारों को बढ़ावा देना है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here