Lok Sabha Elections : War Of Prestige Is Waged On Sangrur Seat – Amar Ujala Hindi News Live

0
56


Lok Sabha Elections : War of prestige is waged on Sangrur seat

गुरमीत मीत हेयर के लिए वोट मांग रही हैं डॉ. गुरप्रीत कौर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए संगरूर सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। सीएम इस सीट को हर हाल में जीतना चाहते हैं। सीएम के गृहक्षेत्र संगरूर में उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपनी दो महीने की बेटी के बावजूद भीषण गर्मी में प्रचार की कमान संभाल ली है। डॉ. गुरप्रीत ने 28 मार्च को बेटी को जन्म दिया था।

वहीं, मुख्यमंत्री मान की बहन मनप्रीत कौर भी प्रचार में पूरी तरह जुटी हुई हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने कैबिनेट मंत्री गुरमीत मीत हेयर को टिकट दिया है। यहां से मान जीतते रहे हैं, इसीलिए उनके लिए यह सीट जीतना जरूरी है। यह जीत इसीलिए भी जरूरी है क्योंकि उपचुनाव में सिमरनजीत सिंह मान से हार के बाद आप की बहुत किरकिरी हुई थी। मान के लिए यह मौका उस दाग को धोने का भी है।

बुजुर्गों के आशीर्वाद का सहारा : सीएम की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर, धूरी विधानसभा क्षेत्र की कमान संभाले हुए हैं। वे महिला मतदाताओं, खासकर बुजुर्गों से मिलकर उनका आशीर्वाद ले रही हैं। उन्हें आप को वोट देने के लिए प्रेरित कर रही हैं। साथ ही युवा वर्ग को भी प्रोत्साहित कर रही हैं कि वे आप को वोट दें ताकि प्रदेश की बेहतरी के लिए मान सरकार बड़े स्तर पर काम कर सके। सीएम की बहन मनप्रीत कौर भी कई क्षेत्रों में महिलाओं से संवाद करने को तरजीह देते हुए आप प्रत्याशी मीत हेयर के लिए वोट मांग रही हैं। संवाद

मान दो बार दर्ज कर चुके जीत

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2014 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड 533237 मत हासिल किए थे और दो लाख 11 हजार मतों के बड़े अंतर से चुनाव जीते थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में भगवंत मान ने 413561 वोट हासिल कर एक लाख दस हजार के मार्जिन से जीत दर्ज की थी, लेकिन जून 2022 को इस सीट पर हुए उपचुनाव में आप को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद आप नेतृत्व बेहद गंभीर हो गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here