राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज सवेरे मेवाड़ व मालवा अंचलों के किन्नर समुदाय ने भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सवा किलो वजनी चांदी का छतर चढ़ाकर अपना मनोरथ पूर्ण किया। शहर के जगदीश चौक स्थित भगवान जगन्नाथ के ऐतिहासिक मंदिर पहुंचने के लिए किन्नरों ने भीषण गर्मी में 2 किलोमीटर लंबा मार्ग पैदल तय किया।
इस अवसर पर धार्मिक परिवेश में सराबोर किन्नर राजस्थानी परिधानों में भक्ति गीत गाते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। करीब 51 सीढियां चढ़ कर मंदिर पहुंचने के बाद मंदिर के गर्भगृह में एक घंटे तक नृत्य करके समुदाय के लोगों ने भगवान की प्रतिमा पर छत्र अर्पित किया।