Up Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live Polling On 14 Seats Allahabad Azamgarh Jaunpur News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
64


11:21 AM, 25-May-2024

14 सीट के मतदान में अंबेडकरनगर अव्वल

छठवें चरण के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले दो घंटे के मतदान में अंबेडकरनगर ने यूपी की कुल 14 सीट में अव्वल स्थान हासिल किया है। 14.61 फीसद मतदान कर यहां के मतदाताओं ने अन्य जनपद को पीछे छोड़ दिया है। 

18 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए शुरू हुए मतदान में जिले के 14.61 प्रतिशत मतदाताओं ने पहले दो घंटे में मतदान कर डाला। इसके बस्ती में 14.26 तो आजमगढ़ जिले में 14.17 प्रतिशत वोट पड़े। 

सुल्तानपुर ने भी जोर दिखाते हुए 14.11 फीसद वोट कर डाला।  प्रतापगढ़ में 12.89, फूलपुर में 7.45, इलाहाबाद में 9.37, श्रावस्ती में 9.95, डुमरियागंज में 13.38, संतकबीरनगर में 12.73, लालगंज में 10.95,  जैनपुर में 12.91, मछलीशहर में 13.33 जबकि भदोही में 12.84 फीसद मतदान हुआ है।

11:20 AM, 25-May-2024

बीमार होने के बाद भी मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग

लोकसभा क्षेत्र संत कबीर नगर के विधानसभा खजनी के कूरी बाजार विद्यालय पर 85 वर्षी राम सजन ने बीमार होने के बाद भी अपने मत का प्रयोग किया। 

11:19 AM, 25-May-2024

UP Lok Sabha Chunav Voting Phase Six: भाजपा प्रत्याशियों ने डाला वोट

सांसद और भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने साड़ी स्थित बूथ संख्या  320 पर पत्नी स्नेह लता पाल के साथ मतदान किया। बस्ती लोकसभा सीट से सांसद व भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी और उनकी पत्नी ने प्राथमिक विद्यालय कटया में मतदान किया। जौनपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने मतदान किया। 

11:13 AM, 25-May-2024

UP Lok Sabha Chunav Voting Phase Six: कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने पत्नी के साथ डाला वोट

उत्तरप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने संतकबीरनगर लोकसभा के खजनी विधानसभा में अपने गांव हरिहरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर परिवार  के साथ मतदान किया।

 

11:09 AM, 25-May-2024

UP Lok Sabha Election Polling Phase 6: पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला संग किया मतदान

जौनपुर के बन्सफा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नटकावीर पर बूथ संख्या 88 पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपनी पत्नी व जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी के साथ पहुंच कर मतदान किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे पवित्र पर्व है। सभी।मतदाताओं को इसमें निश्चितरूप से भाग लेना चाहिए। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि परम कर्तव्य भी है। शांति पूर्वक मतदान करें जिससे देश मे एक अच्छी और मजबूत सरकार गठित हो सके।

10:37 AM, 25-May-2024

जौनपुर में पहले किया मतदान फिर मां की अर्थी को दिया कंधा

जौनपुर में श्रीदुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के संरक्षक एवं सामाजिक संस्था ‘गीतांजलि’ के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप सोनी की मां बिट्टन देवी (95) का निधन शुक्रवार की रात में हो गया। उन्होंने राष्ट्रहित सर्वप्रथम को वरीयता देते हुए परिवार के सदस्यों द्वारा मोहम्मद हसन पीजी कालेज बूथ पर मतदान किया। इसके बाद मां के अंतिम संस्कार की शवयात्रा रामघाट के लिए प्रस्थान किया।

 

10:23 AM, 25-May-2024

UP Lok Sabha Election Polling Phase 6: ढ़ेकहरी खुर्द में मतदान का बहिष्कार

सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी ब्लॉक के ढ़ेकहरी खुर्द में सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मौके पर आए एसडीएम कर्मेन्द्र कुमार और सीओ अरुणकांत सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मतदान की अपील की। लेकिन ग्रामीण डीएम को बुलाने पर अड़े रहे। ग्राम प्रधान अमर सिंह चौधरी, राकेश जायसवाल व अजय अग्रहरि ने बताया कि 25 वर्षों से ढ़ेकहरी चौराहे से ढ़ेकहरी खुर्द होते हुए बलरामपुर सीमा पर स्थित अर्रा नाला तक जाने वाली सड़क की मरम्मत कभी नहीं हुई। जिससे सड़क एकदम चलने लायक नहीं है। कई बार सांसद, विधायक और अधिकारियों से सड़क निर्माण के लिए मांग की, लेकिन सड़क नहीं बनी। इसलिए परेशान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने जबरन 11 लोगों से मत डलवा दिया।

10:10 AM, 25-May-2024

बलरामपुर में आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र और डीआईजी एपी सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर द्वितीय और भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया। 

10:09 AM, 25-May-2024

UP Lok Sabha Election Polling Phase 6: नौ बजे तक मतदान

इलाहाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 9:00 बजे तक 9.37 फ़ीसदी लोगों ने डाले वोट 

फूलपुर सीट पर 7.45 प्रतिशत हुआ मतदान

10:08 AM, 25-May-2024

बूथ पर महिला सुरक्षा कर्मी तैनात

आजमगढ़ की सदर विधानसभा के खोजापुर माधोपट्टी बूथ संख्या 15 पर महिला सुरक्षा कर्मी तैनात की गई हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here