Fire Broke Out In Book Store In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live

0
68


Fire Broke Out in Book store in kapurthala

कपूरथला में बुक स्टोर में लगी आग
– फोटो : संवाद

विस्तार


कपूरथला के श्री सत्यनारायण मंदिर बाजार में राजेश बुक स्टोर पर देर रात अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सुबह तक चार गाड़ियों का उपयोग किया जा चुका है। बुक स्टोर के मालिक राजेश कुमार के अनुसार इस घटना में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो गया। 

फायर ब्रिगेड की टीम के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह और सुरेंद्र कुमार के अनुसार रात लगभग 2.55 बजे उन्हें सूचना मिली कि राजेश बुक स्टोर पर आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अभी तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।  

बुक स्टोर के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि रात लगभग 2:45 बजे उन्हें पड़ोसी टेलर ने फोन पर बताया कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है। तभी उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और वह खुद भी मौके पर पहुंच गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here