![Bihar News : ऑटो तथा पिकअप में भयंकर टक्कर, बुआ-भतीजी सहित तीन लोगों की मौत, अन्य कई घायल Bihar News : Three people including aunt and niece died in a road accident in Rohtas.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/24/bihar-news-three-people-including-aunt-and-niece-died-in-a-road-accident-in-rohtas_8e478c071f106c6b1e88cc77c60d7976.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अस्पताल पहुंचे परिजन और स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
रोहतास में एक ऑटो तथा पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें बुआ – भतीजी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को ईलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के जखनी पुल के पास की है। मृतकों की पहचान नोखा के पेनार निवासी अनिल सिंह की पत्नी मंजू (46), कछवा ओपी के कैथी गांव निवासी चुन्नू सिंह की पुत्री ख़ुशी कुमारी और जखनी निवासी छोटे लाल कुमार के रूप में की गई है। ख़ुशी मंजू देवी की भतीजी थी।
आमने-सामने से हुई टक्कर
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सासाराम से नोखा की तरफ एक ऑटो जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वैन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी रिशु सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन घटना देखने के बाद 112 की पुलिस टीम घटनास्थल को देखकर चली गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल और सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे। सभी मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।