Project Ramayana May Be Shelved Due To Dispute Amongst Prime Focus Madhu Mantena Allu Aravind Ranbir Kapoor – Entertainment News: Amar Ujala

0
61


अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी की ‘प्रोजेक्ट रामायण’ नाम से शुरू हुई कोशिशों पर बन रही फिल्म ‘रामायण’ पर संकट के बादल गहरा गए हैं। ‘अमर उजाला डॉट कॉम’ की इस बारे में बीते हफ्ते की गई तफ्तीश के बाद पूरे मुंबई में कहीं इस फिल्म की शूटिंग को लेकर किसी भी स्टूडियो में कोई हलचल बीते तीन दिन से पता नहीं चली है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म पर सारा काम रुक गया है और आशंका ये भी जताई जा रही है कि ये फिल्म अब बंद भी हो सकती है।

Inside Story: अल्लू अरविंद और मधु मंटेना ने पांच साल पहले शुरू की फिल्म, ‘रामायण’ ने कराई दोस्तों में महाभारत




निर्माता मधु मंटेना ने नितेश तिवारी के साथ मिलकर फिल्म ‘रामायण’ पर साल 2019 में काम शुरू किया था। तब ये फिल्म तीन हिस्सों में बननी थी, पार्ट वन का काम तभी शुरू हो गया था लेकिन फिल्म के लिए निवेशक न मिलने के चलते ये फिल्म अब तक आधिकारिक रूप से शुरू नहीं हो सकी है। फिर बीते दिन खबर आई कि अब ये फिल्म दो पार्ट में बनेगी। फिल्म का सारा कारोबार इन दिनों प्राइम फोकस और उनके साथ फिल्म से निर्माता के तौर पर जुडे अभिनेता यश संभाल रहे हैं।


इस बीच मधु मंटेना ने फिल्म को लेकर मची भगदड़ के बीच इसके मौजूदा निर्माताओं को सुझाव दिया है कि किसी कानूनी विवाद से बचने और रिश्तों के और खराब होने से बेहतर रहेगा फिल्म की शूटिंग, अगर चल रही हो तो, उसे बंद कर देना। इसके बाद ‘अमर उजाला’ ने फिल्म सिटी से लेकर मुंबई के तमाम बड़े शहरों और मैदानों का जायजा लिया, जहां ‘रामायण’ की शूटिंग की संभावना हो सकती थी, लेकिन ‘अमर उजाला’ को जानकारी मिली है कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के किसी भी स्टूडियो में इस समय नहीं चल रही है।



फिल्म ‘रामायण’ का बजट 100 मिलियन यानी 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर बताया जा रहा है। फिल्म को रिलीज करने के लिए प्राइम फोकस ने कुछ विदेशी कंपनियों से भी बात की है लेकिन फिल्म का अपनी मूल भाषा में चलना उतना ही ज्यादा जरूरी है जितना कि इसकी रकम निकालने के लिए इसका विदेश में चलना। फिल्म के लिए निवेशक न मिलने के चलते ही अब तक इसके कलाकारों और तकनीशियनों के नामों की आधिकारिक घोषणा तक नहीं हो पाई है। फिल्म में पहले रावण की भूमिका के लिए जिन कन्नड़ अभिनेता यश से बात की गई, वह अब फिल्म के सह निर्माता तो बन चुके हैं, लेकिन फिल्म में रावण की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने असमर्थता जता दी है।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here