Lok Sabha Polls: Voters Started Reaching Booths In Madhubani From 7 Am, Peaceful Voting Continues – Amar Ujala Hindi News Live

0
48


Lok Sabha Polls: Voters started reaching booths in Madhubani from 7 am, peaceful voting continues

वोट डालने के लिए अपनी बारी का कतार में इंतजार करते मतदाता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मधुबनी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार 20 मई को मतदान सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के साथ शुरु हो गया। मतदाताओं की भीड़ बूथ पर पहुंच कर मतदान कर रही है। पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी की है। मधुबनी लोकसभा सीट के लिए कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां कुल 19 लाख 34 हजार 235 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 10,13,971 है, महिला मतदाताओं की संख्या 9,20,173 है जबिक पारलिंगी (ट्रांसजेंडर) मतदाताओं की संख्या 91 है।

गौरतलब है कि यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है एनडीए ने बीजेपी के मौजूदा सांसद अशोक यादव को फिर से मैदान में उतारा है। वहीं, महागठबंधन की ओर से आरजेडी के अली अशरफ फातमी इस बार चुनौती दे रहे हैं। चुनाव से ठीक पहले फातमी जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए थे। भारी पुलिस बल तैनाती की गई है। महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और सुशील कुमार सिंह देख रेख कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना या गतिविधि की जानकारी मिले तो उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जो पल-पल की जानकारी दे रहा है। वहीं, जिलाधिकारी ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। साथ उन्होंने बताया जिन लोगों को मतदान की पर्ची नहीं मिली है, वे वोटर कार्ड लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान कर सकेंगे। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन काफी मेहनत कर रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here