एंटनी ब्लिंकन
– फोटो : Video Grab/X
विस्तार
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को अचानक यूक्रेन दौरे पर पहुंचे। उनकी इस यात्रा को रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को बढ़ावा देने और अमेरिका का यूक्रेन को समर्थन देने के रूप में देखा गया। ब्लिंकन ने इसी के साथ यूक्रेन को एक संदेश दिया। उन्होंने अपना संदेश एक खास अंदाज में पेश किया। दरअसल ब्लिंकन यूक्रेन की राजधानी कीव के एक लोकल बार में गए और वहां उन्होंने हाथ में एक लाल गिटार लेकर कहा कि अमेरिका और दुनिया के अधिकांश देश न केवल यूक्रेन बल्कि मुक्त दुनिया के लिए लड़ रहे हैं।
ब्लिंकन मंच पर 19.99 बैंड में शामिल हुए और नील यंग का रॉकिन इन द फ्री वर्ल्ड बजाने लगे। बता दें कि यह रॉक गीत 1989 में बर्लिन की दिवार गिराए जाने से ठीक पहले गाया गया था। अमेरिका के विदेश मंत्री ने ‘कीप ऑन रॉकिंग इन द फ्री वर्ल्ड’ कोरस के साथ गाना बजाया।
इस गीत को पहली बार उस समय प्रस्तुत किया गया था, जब सोवियत संघ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों से प्रभावित था। इस दौरान यूएसएसआर का विघटन हुआ और यूक्रेन समेत कई देशों को आजादी मिलीं।