Lok Sabha : Cancer Suffering Old Woman Desired To Vote In Darbhanga 2024 Election – Amar Ujala Hindi News Live

0
54


Lok Sabha : Cancer suffering old woman desired to vote in Darbhanga 2024 election

मतदान केंद्र पर ऐसे जाती कैंसर पीड़ित महिला
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


लोक सभा चुनाव को लेकर आमजन में काफी उत्साह है। इस उत्साह सुबह से ही देखी जा रही है। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त थी। महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई जिसमें कई मतदाता पहली बार पाने मत का प्रयोग कर रहे थे। ऐसे में दरभंगा से एक अच्छी तस्वीर देखने को मिली जब एक कैंसर पीड़ित महिला अपने अंतिम समय में मतदान करने की इच्छा प्रकट की। महिला के परिजनों ने उस महिला की इस इच्छा को पूरी करने के लिए स्ट्रेचर पर लादकर उन्हें मतदान केंद्र पर पहुंचाया। मतदान की यह तस्वीर विशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौगमा गांव की है, जहां कैंसर रोग से पीड़ित शुभद्रा देवी को उनके पुत्र विजय कुमार मिश्रा ने स्ट्रेचर पर उन्हें लादकर विष्णुयर चौगमा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 116 पर ले गये और उनसे मतदान करवाया।

स्ट्रेचर पर लादकर कराया मतदान 

इस संबंध में महिला के पुत्र विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि माँ शुभद्रा देवी ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में नागरिक दायित्व को पूरा करते हुए आज मतदान किया है। माँ लंबे समय से अत्यधिक बीमार हैं और पिछले चार दिनों से केवल कुछ बूंद जल के सहारे हैं। उनसे पूछे जाने पर उन्होंने वोट गिराने की इच्छा जताई। कैंसर रोग से पीड़ित महिला शुभद्रा देवी को उनके पुत्र विजय कुमार मिश्रा ने स्ट्रेचर पर उन्हें लादकर विष्णुयर चौगमा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 116 पर मतदान कराने ले गये और उनका मतदान करवाया। मतदान केंद्र पर मौजूद लोग महिला के मतदान देने के इस उत्साह को देखकर हर कोई हैरान था। फिलहाल विजय कुमार मिश्रा और उनकी मां शुभ्द्र देवी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

शाम तीन बजे तक कितना हुआ मतदान 

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दरभंगा लोकसभा निर्वाचन में 03:00 बजे पूर्वाह्न तक मतदान का प्रतिशत 47.61% हुआ है। सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here