Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live Polling On 13 Seats Shahjahanpur Kannauj Kanpur Ne – Amar Ujala Hindi News Live

0
58


08:35 AM, 13-May-2024

मतदान के लिए लाइन में लगीं थारू समाज की युवतियां


मतदान के लिए लाइन में लगीं थारू समाज की युवतियां और युवक
– फोटो : अमर उजाला

बहराइच में मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र कर्तनियाघाट जंगल इलाके में मतदान के लिए लाइन में थारू समाज की युवतियां और महिलाएं लगी हैं। पहचान पत्र का मिलान न होने के कारण शहर कोतवाली में चार लोगों को हिरासत में लेकर बैठाया गया।

08:34 AM, 13-May-2024

बारिश ने डाला खलल

लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ के बसहा भूड़ गांव में बूथ संख्या 259 पर बारिश का खलल पड़ने से मतदान की रफ्तार रुक गई। इस बूथ पर 2400 के करीब वोटर हैं और सवा आठ बजे तक महज 40 वोट ही पड़े थे। तेज बारिश होने से बूथ खाली पड़ा रहा।

08:32 AM, 13-May-2024

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हरजेंदर नगर स्कूल में डाला वोट

08:31 AM, 13-May-2024

बहराइच में लगी लंबी कतारें

08:25 AM, 13-May-2024

मतदान शुरू होने से पहले दगा दे गई 29 ईवीएम

कानपुर में मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हो गई। जिसमें पनकी गंगा गंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हुई हैं। अकबरपुर लोक सभा के सपा प्रत्याशी राजाराम पाल ने कल्याणपुर विधासभा में खराब हुई ईवीएम की जानकारी ट्वीट करके चुनाव आयोग को दी।

08:23 AM, 13-May-2024

बीएलओ ने मैगलगंज में पर्ची नहीं बांटी, वोटर सुबह से हो रहे परेशान 

लखीमपुर खीरी जिले मैगलगंज कस्बा में बूथ संख्या आठ के वोटरों को बीएलओ ने वोटर पर्ची उपलब्ध नहीं कराई है। इससे मतदान शुरू होने के बाद मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई हैं। लोग अपना नाम देखते हुए पर्ची बनवाने की कोशिश में हैं, इस वजह से बूथ के बाहर भीड़ नजर आ रही है।

08:18 AM, 13-May-2024

डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया मतदान


डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया मतदान
– फोटो : अमर उजाला

जेएनके इंटर कॉलेज , सिविल लाइन में डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया मतदान।

08:11 AM, 13-May-2024

लखीमपुर खीरी में बारिश के बीच मतदान जारी


बारिश में मतदान
– फोटो : अमर उजाला

लखीमपुर खीरी में बारिश के बीच मतदान जारी है। फूलबेहड़ के बसहा भूड़ गांव में बूथ संख्या 259 पर बारिश के बीच मतदाता छाता लगाकर मतदान करने पहुंचे। शहर की रूपाली और तन्मय छाता लगाकर नगर पालिका बूथ पर पहुंचीं। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि हर किसी को मतदान करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ जनता महा विद्यालय अजीतमल में बूथ नंबर 45 पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है क्योंकि यहां पर मशीन खराब है।

08:05 AM, 13-May-2024

कानपुर में खराब हुई ईवीएम

कानपुर में मतदान के दौरान कैंट के अक्सफोर्ड स्कूल में ईवीएम में अचानक खराबी आ गई।

08:03 AM, 13-May-2024

सीतापुर में ईवीएम में आई खराबी, बाधित हुआ मतदान

 सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय लहरपुर कंपोजिट में ईवीएम खराब होने से मतदान आधे घंटे बाधित रहा। उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने जांच कर मतदान शुरू कराया। मतदाता मतदान केंद्र के बाहर बैठे रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here