पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने नशा खुरानी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को पकड़ा है जो बस में बैठे एक यात्री के लाखों के सामान को लेकर भागने की फिराक में था। पुलिस और बस कंडक्टर की तत्परता और सूझ-बूझ से नशा खुरानी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि दुबई से अपने घर लौट रहे एक युवक को बदमाश ने अपना शिकार बनाया। बदमाश उसका सारा सामान लेकर भागने की फिराक में था, लेकिन बस के चालक कंडक्टर और अहियापुर पुलिस की तत्परता से आरोपी को पकड़ लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, एक युवक दुबई से अपने वतन करीब सवा दो साल के बाद लौट रहा था। इस दौरान बस में नशा खुरानी गिरोह के सदस्य ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद बदमाश युवक का कीमती मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामग्री लेकर भागने की फिराक में था। लेकिन इसकी भनक बस के कंडक्टर को लग गई और मौके पर अहियापुर थाना पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर अपनी गिरफ्त में ले लिया।
दरअसल, दरभंगा जिला के निवासी चंदन कुमार (24) पटना से दरभंगा जाने के लिए बस पर सवार हुए। उसके बाद उसके पास में आए एक शख्स ने पहले घर जाने का पता पूछा। फिर उसके जिले का निवासी बता मेलजोल बढ़ाया। किसी को शक न हो इसलिए उसने खुद भी दरभंगा की टिकट कटवा ली। फिर यात्रा के दौरान में खूब बातचीत की और मेल बढ़ाया। जब आरोपी ने चंदन को भरोसे में ले लिया तो फिर ज्यादा गर्मी को देखते हुए कोल्ड ड्रिंक ऑफर कर दी। फिर नशे की सामग्री से भरी हुई कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। उसके बाद यात्री चंदन यादव के सिर में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया।
बताया जा रहा है कि इसके बाद आरोपी दरभंगा से पहले मुजफ्फरपुर में नशा के शिकार चंदन यादव का सभी सामान लेकर चंपत होने की फिराक में बस रुकवाकर जाने लगा। तभी बस चालक ने कहा कि आप दरभंगा जा रहे तो यहां क्यों उतर रहे हो। इस दौरान सीट के बगल में बैठे युवक को बेहोश देख शक बढ़ गया। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस को देख आरोपी भागने लगा और तब पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। गहन पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता को किया स्वीकार। वहीं, बेहोशी की हालत में यात्री चंदन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूरे मामले में अहियापुर थाना SHO रोहन कुमार ने बताया कि दुबई से अपने घर लौट रहे एक युवक को पटना से दरभंगा जाने वाली बस में बेहोशी की हालत में पाया गया। जहां बस से भाग रहे एक आरोपी को खदेड़कर पकड़ा गया है। पकड़ा गया आरोपी वैशाली जिले के सहता गांव का निवासी है। उसकी उम्र करीब 55 वर्ष है और नशा खुरानी गिरोह के मामले में पूर्व से आरोपी रहा है। लगातार लोगों को अपना शिकार बनाने का काम करता था। आज पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसके परिजन को जानकारी दे दी गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस भी आम आदमी से अपील करती है कि अंजान लोगों से दोस्ती न बढ़ाएं।