अमृतपाल सिंह
– फोटो : फाइल
विस्तार
नेशनल सिक्योरिटी एक्ट में डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह का नामांकन जेल के सुपरिंटेंडेंट जेल में ही करवाएंगे।
पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को जानकारी दी कि सोमवार को अमृतपाल सिंह के नामांकन का काम पूरा हो जाएगा। इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह की याचिका का निपटारा कर दिया।
दरअसल, अमृतपाल सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनाव नामांकन के लिए सात दिन के लिए रिहा करने का आदेश जारी करने की अपील की थी।
अमृतपाल ने हाईकोर्ट को बताया कि वह खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता है। इसके लिए उसे नामांकन दाखिल करना है ऐसे में उसे सात दिन के लिए रिहा करने का आदेश जारी किया जाए। यदि यह संभव नहीं है तो इसके विकल्प में चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि जेल में ही उसका नामांकन भरने का इंतजाम किया जाए। उसने अपील की है कि डिब्रूगढ़ के एचडीएफसी बैंक के जरिए तरनतारन के एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने की इजाजत दी जाए। नामांकन भरने के लिए उसे एक प्रपोजर से मिलने की भी इजाजत दी जाए।