Marriages Will Not Held On Akshaya Tritiya After 23 Years Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
58


Marriages will not Held on Akshaya Tritiya After 23 years Uttarakhand news in Hindi

शादी(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


23 साल बाद अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होने के बाद भी मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। गुरु और शुक्र अस्त होने के चलते ऐसा होगा। हालांकि, इस दिन सोना-चांदी और वाहनों की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।

अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन काफी संख्या में शादियां होती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 25 अप्रैल से 29 जून तक शुक्र अस्त है। ज्योतिष के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्य करना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है। लेकिन इस बार शुक्र का तारा अस्त होने के कारण अक्षय तृतीया पर भी मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे।

उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद ममगांई बताते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन विवाह, गृह प्रवेश या कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करने के लिए मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन 23 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब अक्षय तृतीया पर मांगलिक कार्य नहीं होंगे। बताते हैं, शुक्रास्त में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, मूर्ति प्रतिष्ठा आदि शुभ कार्य नहीं करने चाहिए।  

Uttarakhand: अयोध्या में राम मंदिर के पास उत्तराखंड भवन के निर्माण का रास्ता साफ, आवंटित भूमि की हुई रजिस्ट्री



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here