Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Polling On 10 Seats Hathras Agra Bareilly News – Amar Ujala Hindi News Live

0
72


08:14 AM, 07-May-2024

UP Lok Sabha Chunav news: बुजुर्ग ने किया मतदान

हाथरस के सिकंदराराव में एमआई इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर पर वोट डालकर वापस लौटी बुजुर्ग महिला ने संदेश दिया कि वोट जरूर करें।

08:10 AM, 07-May-2024

UP Lok Sabha Chunav news: 18.97 लाख मतदाता संभल का सांसद चुनेंगे

संभल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। कुछ जगहों पर मतदाताओं के सुबह नहीं पहुंचने के कारण मतदान केंद्र खाली रहे। संभल, चंदौसी, असमोली, कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र के 18.97 लाख मतदाता संभल का सांसद चुनेंगे। इस सीट पर इस बार भाजपा, सपा और बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। संभल लोकसभा सीट पर 1995 पोलिंग पार्टियां मतदान करवा रही हैं।

08:07 AM, 07-May-2024

UP Lok Sabha Election 2024: हाथरस में कई जगह मतदान का बहिष्कार

हाथरस के सहपऊ क्षेत्र के नगला सेवा में सुबह 7:46 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। ग्रामीण वोट डालने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक हमारी पानी भरने की समस्या समाप्त नहीं होगी, हम वोट नहीं करेंगे। साथ ही नगला ब्राह्मण, भुकलारा में मतदान का बहिष्कार किया गया है।

08:00 AM, 07-May-2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav: आंवला में बूथ संख्या 288 पर मशीन खराब

आंवला में  प्राथमिक विद्यालय सिहुलिया गांव मे बूथ संख्या 288 पर मशीन खराब होने से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है।

07:59 AM, 07-May-2024

UP Lok Sabha Chunav news: मम्मी वोट डालने गई है…

मम्मी अंदर गई है वोट डालने, पापा की गोद में बच्चा हाथरस जिले के सिकंदराराव के आर्य  कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर इंतजार करते हुए नजर आया।

07:58 AM, 07-May-2024

UP Lok Sabha Election 2024: बिलारी विधायक मतदान के पहुंचे केंद्र पर विधायक ने डाला वोट

बिलारी में उत्साह के साथ मतदान जारी है। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान भी परिजनों के साथ मतदान करने के लिए केंद्र पर पहुंचे। इसके अलावा कई जगहों पर लंबी लाइन लगी हुई है।

07:54 AM, 07-May-2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया मतदान

हाथरस के भाजपा जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी और अन्य मतदाता ने मतदान किया। मतदान करने के बाद संदेश दिया कि हमने वोट कर लिया, आप भी करें।

07:50 AM, 07-May-2024

देश से प्यार करने वाले इंडिया गठबंधन को जिताने का काम करेंगे : अक्षय 

सैफई के अभिनव विद्यालय के बूथ में वोट डालने पहुंचे फिरोजाबाद से सपा के प्रत्याशी अक्षय यादव ने कहा कि देश को प्यार करने वाले इंडिया गठबंधन को जीतने का काम करेंगे। उन्होंने कहा स्थानीय विकास, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के लिए एमएसपी बड़े मुद्दे हैं। उन्होंने कहा 400 पार का भाजपा का नारा फेल हो चुका है। 80 जिताओ, भाजपा हटाओ का नारा सफल होगा।

07:46 AM, 07-May-2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav: अभयराम यादव वोट डालने पहुंचे

नेताजी मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव वोट डालने के लिए मैनपुरी के सैफई में अभिनव विद्यालय पहुंचे।

07:39 AM, 07-May-2024

UP Lok Sabha Phase 3 Election Live: मतदान को लेकर दिखा जोश सुबह ही पहुंचे मतदाता लगी लाइन

लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मंगलवार को बदायूं में मतदाताओं का जोश साफ तौर पर देखने को मिला सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर लाइन लगा शुरू हो गई थी। सुबह सात बजाने के साथ ही जिले में मतदाताओं ने अपना मतदाता का प्रयोग करना शुरू कर दिया। शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, सिंगल गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि में मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी केंद्रों पर और सैनिक बल तैनात रहे। अधिकारी भी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए नजर आए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here