फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां इस समय एक्शन मोड में हैं। इनके साथ ही अलग-अलग एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। चुनाव के दौरान पैसे व नशे का खेल खूब चलता है, जिसे रोकने के लिए ही एजेंसियों ने अपने निगरानी बढ़ा दी है।
सभी जिलों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि अलग-अलग एजेंसियों ने अब तक 146.92 करोड़ रुपये की ड्रग्स, शराब व नकदी जब्त की है।
चुनाव आयोग की तरफ से 16 मार्च, 2024 से लेकर 1 अप्रैल,2024 तक के आंकड़े जारी किए गए हैं। चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली के तहत ये सभी एजेंसियों की तरफ से कार्रवाई की जा रही है, जिसे चुनाव आयोग की तरफ से मॉनिटर किया जाता है।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी एजेंसियों की तरफ से अवैध नशे व नकदी को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहां कहीं भी अवैध रूप से कैश को इधर-उधर से किया जाता है, तो विभाग की तरफ से इसे जब्त कर लिया जाता है।