राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान स्थित एक कैफे में देर रात आग लग जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरे कैफे को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलीला मैदान स्थित ब्लू विला कैफे शॉप में यह आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि पूरा कैफे ही चपेट में आ गया। आग से कारण करीब 25 लाख रुपए के नुकसान की आशंका है। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी मिली है कि कैफे में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। वहीं पुलिस ने भी आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।