Karauli News: Cheetah Reached Karauli After Coming Out Of Kuno Safari Park, Will Be Tranquilized And Sent Back – Amar Ujala Hindi News Live

0
112


Karauli News: Cheetah reached Karauli after coming out of Kuno Safari Park, will be tranquilized and sent back

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


करणपुर के सिमारा गांव में आज सुबह एक चीते के घुसने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम सिमारा गांव पहुंची। इस दौरान वन विभाग और पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतने और चीता से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश स्थित कूनो सफारी पार्क से निकलकर चीता करौली पहुंच गया। 

सिमारा गांव के निवासी केदार मीणा ने बताया कि सुबह जब कुछ ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे तो उन्होंने चीते को देखा। इसके बाद वन विभाग और पुलिस को जंगली जानवर के क्षेत्र में आने की सूचना दी गई। सूचना पर वन विभाग करौली और मध्यप्रदेश की टीम तथा पुलिस दल सिमारा गांव पहुंचे। वन विभाग की टीम चीते को ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो पहुंचाने के प्रयास में जुटी है।

करौली वाइल्ड लाइफ उपवन संरक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि किसी जानवर के सिमारा गांव में पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, जानवर की पहचान नर चीता के रूप में हुई है। चीता को पकड़कर वापस कूनो पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here