राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के बड़े कारोबारी समूह JKJ Jewellers पर आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई में भारी नकदी और हवाला से जुड़े लेनदेन के सबूत मिले हैं। देश भर के तीन राज्यों में आयकर विभाग ज्वेलर्स समूह से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई कर रहा है। इनमें करीब 20 से अधिक ठिकानों पर बीते 3 दिनों से कार्रवाई जारी है। छापेमारी की इस कार्रवाई में विभाग को 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है, साथ ही कारोबार समूह की हवाला कारोबार से जुड़ी वॉट्सऐप चैट बरामद होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
सर्च से शुरू हुई यह कार्रवाई भारी नकदी, हवाला और अघोषित संपत्ति के दस्तावेज बरामद होने के बाद अब सीजर में बदल चुकी है। नकद बरामदगी के साथ-साथ 8 लॉकरों में 45 करोड़ मूल्य के सोने और चांदी मिले हैं, जिनका हिसाब नहीं मिला है। इतना ही नहीं, 100 किलो से अधिक सोने के स्टॉक का भी जांच में हिसाब नहीं दिया गया है।
हार्डडिस्क में डेटा बरामद
आयकर विभाग को मिली हार्डडिस्क से जोशी ग्रुप का बेहिसाब नकद लेनदेन का डेटा बरामद किया गया है साथ ही 10 करोड़ रुपये के अघोषित कारोबार के सबूत भी मिले हैं। समूह की ओर से कंपनियों में पेश की गई फर्जी शेयर पूंजी का भी जिक्र आया है। रियल एस्टेट प्लाटों की बिक्री में भी बेहिसाब नकदी के सबूत मिले हैं। विभाग द्वारा दिल्ली, कोलकाता और जयपुर में यह कार्रवाई लगातार जारी है।