Kapil Sharma Show Netflix Invest 25 Crore Rupees In 5 Episodes Of The Great Indian Kapil Show Is Going Off Air – Entertainment News: Amar Ujala

0
146


जैसा कि ‘अमर उजाला’ ने नेटफ्लिक्स के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड के रिव्यू में ही बता दिया था, कपिल शर्मा का जादू ओटीटी पर कतई नहीं चल पाया है। नेटफ्लिक्स ने इस शो को पहले एपिसोड के प्रसारण के पांच हफ्तों में ही बंद करने का फैसला किया है। शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग हो चुकी हैं और जानकारी के मुताबिक इन पांच एपिसोड में ही नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा पर करीब 25 करोड़ रुपये बहा दिए हैं। कपिल शर्मा इन दिनों कलर्स टीवी के एक अंत्याक्षरी कार्यक्रम का मेजबान बनने की कोशिश में भी हैं, लेकिन उनकी घटती ब्रांड वैल्यू को देखते हुए इस कार्यक्रम के लिए प्रायोजक मिलने की बड़ी चुनौती सामने आ रही है।

The Great Indian Kapil Show Review: खराब पटकथा के चलते पट हुआ कपिल का शो, घंटे भर होता रहा ‘एनिमल’ का प्रचार

 




स्टैंड अप कॉमेडियन से शो होस्ट और फिर कार्यक्रम निर्माता बने कपिल शर्मा का ओटीटी गेम प्लान पूरा हो चुका है। उनके नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को नेटफ्लिक्स ने बंद करने का फैसला किया। ओटीटी के सूत्रों के मुताबिक इसका आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है और उसके बाद ही शो के सेट को हटाना शुरू कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि इस शो के लिए कपिल शर्मा को करीब पांच करोड़ रुपये प्रति शो के हिसाब से भुगतान किया गया है, जबकि शो में जिस अभिनेता सुनी ग्रोवर की सबसे ज्यादा तारीफ हुई, उन्हें सिर्फ 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं। शो को लेकर नेटफ्लिक्स ने किस कदर पैसे बांटे हैं, इसका अंदाजा लगाने के लिए सिर्फ इतना जानना काफी है कि सिर्फ सोफे पर बैठकर हंसने के लिए अर्चना पूरण सिंह को 10 लाख रुपये प्रति एपिसोड दिए जाने के खुलासे ने नेटफ्लिक्स में हंगामा कर दिया है।


गौर करने लायक बात यहां ये है कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज टीम ने अपनी बॉस बेला बजरिया के हफ्ते भर पहले भारत आने पर कपिल शर्मा शो की टीम से उनकी खासतौर से मुलाकात कराई थी। लेकिन, बताते हैं कि बेला बजरिया ने ही शो के भारी भरकम बजट के बावजूद दर्शकों में शो को लेकर सकारात्मक माहौल न होने के चलते इसे बंद करने का फैसला भारत से जाते जाते सुना दिया था।



नेटफ्लिक्स ने तब जाहिर यही किया था कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ऐसी पहली भारतीय वेब सीरीज बन गई है जिसने उसकी ग्लोबल लिस्ट के अंग्रेजी से इतर कार्यक्रमों की टॉप 10 सूची में चार हफ्तों से लगातार जगह बनाई हुई है। दावा किया गया कि कि शो के समर्पित प्रशंसकों ने इसे खूब प्यार दिया है। जबकि, सच यही था कि शो के पहले तीन एपिसोड कपिल शर्मा का टीवी पर शो देखते रहे दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिए हैं और शो से लोगों को जोड़ने के लिए कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर उत्तर भारत में घर घर घूमते रहे, वह भी एक प्रायोजक कंपनी के पैसे पर।

Nargis-Sanjay Dutt: ‘आपकी बहुत याद आती है मां, हर पल आपको महसूस करता हूं’, नरगिस को याद कर भावुक हुए संजय दत




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here