Lok Sabha Chunav 2024: Alleged Rjd Supporter Who Threatened Voters Regarding Voting In Lakhisarai Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

0
67


Lok Sabha Chunav 2024: Alleged RJD supporter who threatened voters regarding voting in Lakhisarai arrested

पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के लखीसराय से वोटिंग के लिए धमकाने का एक मामला सामने आया है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मतदाता को चेतावनी देता दिख रहा है। धमकी दे रहे युवक को राजद का समर्थक बताया जा रहा है। वह आरजेडी के पक्ष में वोट देने और ऐसा न करने पर बूथ पर नहीं जाने देने की धमकी देता युवक दिख रहा है। इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया। वहीं, जब इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली तो पुलिस फौरन हरकत में आई और धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक, लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साढमाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, एक परिवार के दरवाजे पर एक युवक पहुंचा। फिर वह राजद को ही वोट देने की चेतावनी देने लगा। युवक पहले निवेदन करता दिख रहा है। लेकिन उसके बाद वह चेतावनी देने लगा। वीडियो में वह कह रहा है कि हम किसी को तब वोट नहीं देने देंगे, हम लालटेन पर वोट देने बोल रहे हैं। दूसरे की बात पर जाओगे तो हमको बर्दाश्त नहीं होगा।

 

कथित वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि लालटेन छोड़कर अगर किसी दूसरे पर वोट दोगे तो हमको बर्दाश्त नहीं होगा। युवक आगे कहने लगा कि हम लालू के लाल हियौ… सबको समझा रहे हैं। हम पैर पकड़कर जा रहे हैं, पर बूथ पर गलत मत करना कोई। वहीं, इसके बाद सभी लोग उसे फटकारते दिख रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या ज्यादा पी लिये हो।

 

धमकी देने वाले युवक की पहचान साढमाफ निवासी योगेश्वर यादव के बेटे अनिल यादव (28) के रूप में हुई है। वहीं, जिस व्यक्ति को धमकी दी गई उसकी पहचान गोवर्धन यादव के रूप में की गई। इधर, वीडियो सामने आते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, आरोपी युवक को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी लोगों के बीच है, कोई उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहा है तो कोई उसे शराब के नशे में धुत बताकर इस मामले को अलग तरीके से देख रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से युवक को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here