Punjab Lok Sabha: Cm Mann Attacked Opposition, Said- People Count Fingers After Shaking Hands With Them – Amar Ujala Hindi News Live – Punjab: सीएम भगवंत मान ने विपक्षियों पर बोला हमला, कहा

0
163


Punjab Lok Sabha: CM Mann attacked opposition, said- People count fingers after shaking hands with them

भगवंत मान।
– फोटो : संवाद

विस्तार


लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल प्रचार में जुटे हुए हैं। पंजाब के फगवाड़ा में गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमसे कोई भी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि माताएं मेरे सिर पर हाथ रखती हैं। बहनें दुआएं देती हैं तो नोजवान कंधे पर हाथ रखकर सेल्फियां लेते हैं और बच्चों को लाकर उनसे हाथ मिलते हैं। ये एक तरफ तो प्यार है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दूसरी ओर अकाली, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से हाथ मिलाकर उंगलियां गिननी पड़ती हैं, पूरी है या एक आधी ले गए। उन्होंने अपने परिवार से अलग कुछ सोचा ही नहीं। मान ने कहा कि अब व्यापार भी बढ़ रहा है, दूकानदार भी बढ़ रहा है, मजदूर को भी मजदूरी पसीना सुखने से पहले मिल जाए, किसानों को फसलों के दाम समय से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि 43000 नौकरियां दी है।

एक रुपये का भी कोई भगवंत मान पर इंजाम लगा कर दिखा दे। उन्होंने कहा कि व्यापारी मेरे पास आते हैं और हमें यूनिटों की मंजूरी लेनी है हम 400 युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन हम कहते हैं कि दो की जगह चार यूनिट की मंजूरी ले लो, लेकिन रोजगार 400 की जगह 1000 को दो। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here