तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
रविवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव खगड़िया जिले के बेलदौर पहुंचे जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन पर जमकर टिपण्णी की। इस दौरान उन्होंने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को खूब नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ चिराग पासवान के जीजा जी अनिल साधु पासवान हैं। वह भी खगड़िया से अपील कर रहे हैं कि बाहरी उम्मीदवार को वोट नहीं कीजिए। तेजस्वी ने कहा कि जिनके जीजा जी मेरे साथ है, अब जनता तय करें कि वोट किसको देना है। इस मौके पर तेजस्वी यादव के साथ-साथ मुकेश सहनी भी थे।
आशा पासवान हैं रामविलास के पहली पत्नी की बेटी
तेजस्वी यादव सीधे तौर पर चिराग पासवान के खगड़िया विक्टिम कार्ड पर हमला कर रहे हैं। रविवार को खगड़िया के बेलदौर में उन्होंने रामविलास पासवान की पहली पत्नी की बेटी आशा पासवान के पति अनिल साधू को सामने लाकर अपनी मंशा को जाहिर कर दिया है। चुनावी विशेषज्ञ मानते हैं कि तेजस्वी का यह हमला चिराग पासवान के लिए खगड़िया में काफी महंगा साबित हो सकता है। आशा पासवान रामविलास पासवान की बेटी हैं,जिनके पति अनिल साधू पासवान राजद में नेता हैं।
17 महीने में 4.50 लाख को नौकरी दी
खगड़िया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी खूब हमला किये। तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने मैं चाचा के साथ रहा। लेकिन चाचा ने शिक्षकों की बात नहीं समझी। मैंने 17 महीने में ही 4.5 लाख शिक्षकों को नौकरी दे दी। चाचा इसको नहीं समझ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा पलट गए हैं, जिसके कारण काम में कठिनाई हो रही है।
भाजपा नफरत फैलाती है
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाती है। प्रधानमंत्री हिंदू, मुस्लिम की बात करते हैं, लेकिन वह भूल जाते हैं कि भारत में गरीबों की स्थिति क्या है? तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन और इंडिया एलायंस की सरकार बनेगी तो गरीब लोगों को बहुत राहत दी जायेगी। उन्होंने कहा कि वे बार-बार हिंदू मुस्लिम करते हैं, लेकिन बेरोजगारी और नौकरी की बात नहीं करते। ऐसे में आप लोगों को तय करना है कि 2024 में किसकी सरकार होनी चाहिए।