रेणुका सिंह
– फोटो : BCCI Women
विस्तार
तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच विकेट झटके जिससे भारतीय महिला टीम ने पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 44 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया ने तेजी से रन जुटाए, लेकिन टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 145 रन ही बना सकी। हालांकि, रेणुका की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश को आठ विकेट पर 101 रन पर रोक दिया।
भारत के लिए रेणुका ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि पूजा को 25 रन देकर दो विकेट मिले। बांग्लादेश के लिए सुल्ताना ने 48 गेंदों पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की यह टी20 सीरीज इस साल के अंत में बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले काफी महत्वूर्ण है