बर्ड फ्लू
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
झारखंड में बर्ड फ्लू ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। होटवार के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में पिछले दिनों कुक्कुटों की मौत की सूचना के बाद भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (आईसीएआर) में भेजे गए सैंपल में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लैब से बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं।
आरआरटी टीम का गठन हुआ
रांची के पशुपालन निदेशालय ने एक एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर होटवा में एपिक सेंटर के एक किमी के भीतर पोल्ट्री की हत्या और संक्रमित क्षेत्र की सफाई और कीटाणुशोधन के लिए कार्य योजना के तहत आरआरटी टीम का गठन किया गया।
Jharkhand | Animal Husbandry Directorate, Ranchi issues a press release – RRT Team formed under Action Plan for the culling of poultry and cleaning & disinfection of infected area within 1 km of Epic Centre in poultry area, Hotwa. H5N1 Avian Influenza detected in poultry of the… pic.twitter.com/ozihSBwSrL
— ANI (@ANI) April 25, 2024
बर्ड फ्लू से संक्रमित मृत पक्षियों को दफनाया गया।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Bodies of birds infected with the bird flu being disposed of. (24.04)
Source: Regional Poultry Farm, Hotwar Ranchi pic.twitter.com/O6MzYe4g27— ANI (@ANI) April 25, 2024
सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा
राज्य के पशुपालन संयुक्त निदेशक (कुक्कुट) डॉ रजनी पुष्पा सिंकू ने पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान कांके के निदेशक को पत्र भेजकर बीमारी की रोकथाम और सतर्कता के उपाय करने के लिए कहा है। भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार कंट्रोल रूम बनाने, डेली रिपोर्ट तैयार करने, होटवार जहां बर्ड फ्लू पाया गया है वहां की वर्तमान रिपोर्ट बनाने के साथ प्रशासनिक सहयोग से बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
अधिकारियों ने कहा कि मनुष्यों में संक्रमण के लक्षणों में पीठ के ऊपरी हिस्से में तेज दर्द, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सर्दी और थूक में खून शामिल हैं। पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से मृत पक्षी देखे जाने पर इसकी सूचना देने का आग्रह किया है।