भाजपा नेता गिरिराज सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री और एनडीए के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों सभा को संबोधित करते हुए एक भड़काऊ भाषण दिया था। उस भड़काऊ भाषण के खिलाफ सीपीआई के नेता सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद द्वारा चुनाव आयोग से लिखित शिकायत करके कार्रवाई करने की बात कही थी। इसी सिलसिले में सोमवार को भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने फिर सीपीआई पर हमलावर होते हुए कहा कि देखिए कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शत्रुघ्न बाबू ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। मैं पूछना चाहता हूं कि इंडि महागठबंधन और कम्युनिस्ट पार्टी से जो आरोप उन्होंने हम पर लगाया है, क्या वह देशद्रोहियों को वोट लेंगे? महागठबंधन बताए या कम्युनिस्ट पार्टी बताए।
भाजपा नेता गिरिराज ने कहा कि क्या पाकिस्तान परस्त दुश्मन देश का जो है, उसका वोट लेंगे। यह कम्युनिस्ट पार्टी बताए, महागठबंधन यह बताए कि देशद्रोही और पाकिस्तान परस्त का वोट चाहिए। या खुले तौर पर कहे तो बिहार-बेगूसराय और देश की जनता सोचेगी कि यह कौन सी पार्टी आ गई है। उन्होंने कहा कि हमें तो नहीं चाहिए देशद्रोहियों का वोट। मैंने डंके की चोट पर कहा है कि हमें दुश्मन देश पाकिस्तान परस्त का वोट नहीं चाहिए।