Ipl 2024 Rr Vs Mi Result: Rajasthan Royals Vs Mumbai Indians Key Highlights Analysis Result – Amar Ujala Hindi News Live

0
138


IPL 2024 RR vs MI Result: Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Key Highlights Analysis Result

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर सीजन की सातवीं जीत हासिल की। अंक तालिका में राजस्थान की स्थिति मजबूत हो गई है। टीम पहले स्थान पर 14 अंकों के साथ बनी हुई है। वहीं, मुंबई सातवें स्थान पर है। टीम के खाते में छह अंक हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर 183 रन बनाए।

जायसवाल-सैमसन के बीच हुई शतकीय साझेदारी

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की  साझेदारी हुई। बारिश से प्रभावित इस मैच में पीयूष चावला ने जोस बटलर को सातवें ओवर में शिकार बनाया। पिछले मैच के विजेता रहे बटलर ने मुंबई के खिलाफ छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए। इसके बाद मोर्चा संजू सैमसन ने संभाला जिन्होंने जायसवाल के साथ 109 रनों की विशाल साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई। 

जायसवाल ने जड़ा शतक

मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी जैसे गेंदबाजों को निशाना बनाकर जोरदार शतक ठोका। युवा बल्लेबाज ने इसके लिए 59 गेंदों का सहारा लिया। दिलचस्प बात यह है कि जायसवाल का यह इस सीजन का पहला शतक है। इसके अलावा उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक है। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने इस मैच में 60 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। वहीं, सैमसन ने दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे।

52 रनों के स्कोर पर मुंबई ने खोए चार विकेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। 20 रन के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट खो दिए। पहले ओवर में बोल्ट ने रोहित (छह) को आउट किया। दूसरे ओवर में संदीप शर्मा ने ईशान किशन को शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद संदीप ने पारी के चौथे ओवर में सूर्या (10) को आउट किया। इसके बाद तिलक वर्मा और मोहम्मद नबी के बीच चौथे विकेट के लिए 32 गेंदों की साझेदारी हुई। हालांकि, आठवें ओवर में चहल ने नबी को बोल्ड कर दिया। वह 17 गेंदों में 23 रन बनाने में कामयाब हुए। 52 रनों के स्कोर पर मुंबई चार विकेट खो चुकी थी। ऐसे में टीम को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। 

तिलक-नेहल ने संभाला मोर्चा

तिलक वर्मा और नेहल वढेरा के बीच पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने दमदार प्रदर्शन के साथ मुंबई का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचाया। ट्रेंट बोल्ट ने 17वें ओवर में वढेरा को आउट किया। वह 24 गेंदों में 49 रन बनाने में कामयाब हुए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले। सातवें नंबर पर उतरे हार्दिक पांड्या सिर्फ 10 रन बना सके। उन्हें आवेश खान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस मैच में गेराल्ड कोएत्जी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जबकि टिम डेविड तीन रन बना सके। वहीं, पियूष चावला और जसप्रीत बुमराह क्रमश: एक और दो रन बनाकर नाबाद रहे। 

संदीप शर्मा बने काल

इस मुकाबले में संदीप शर्मा ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए। यह उनके आईपीएल करियर का पहला फाइव-फर है। इसी के साथ वह इस सीजन में पांच विकेट हॉल हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और यश ठाकुर ने फाइव-फर हासिल किया। मुंबई के खिलाफ बोल्ट को दो सफलताएं मिलीं। वहीं, आवेश खान और चहल को एक-एक विकेट मिला।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here