Dc Vs Srh Ipl Live Score: Delhi Capitals Vs Sunrisers Hyderabad Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
89


07:31 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : हैदराबाद की पारी शुरू

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। 

07:08 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन। इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर।

दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। इंपैक्ट सबः पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, राशिख दार सलाम, सुमित कुमार। 

07:03 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। सुमित और इशांत शर्मा की जगह टीम में ललित और एनरिच नॉर्त्जे को शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

06:32 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : कुलदीप बन सकते हैं ट्रंप कार्ड

कुलदीप यादव के रूप में दिल्ली के पास ट्रंपकार्ड है जिनका इकॉनामी रेट छह के करीब है। स्पिन गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए अक्षर पटेल के अलावा तीसरा विकल्प ट्रिस्टन स्टब्स हैं। पंत अगर टॉस जीतते हैं तो बल्लेबाजी चुन सकते हैं। वैसे डेविड वॉर्नर की चोट उनके लिए चिंता का विषय है। हालांकि, जेक फ्रेज मैकगर्क ने वॉर्नर की कमी खलने नहीं दी है और पिछले दो मैचों में काफी प्रभावित किया है।

06:32 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : दिल्ली को अभिषेक और ट्रेविस हेड से रहना होगा सावधान

सनराइजर्स के ट्रेविस हेड (235 रन ) 39 गेंद में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा ने भी 211 रन बना लिए हैं। दोनों पावरप्ले में आक्रामक प्रदर्शन करने को बेताब होंगे। दोनों का स्ट्रइक रेट 199 और 197 रहा है जो ईशांत शर्मा, खलील अहमद और मुकेश कुमार की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के लिए कड़ी चुनौती होगा। वहीं, हेनरिच क्लासेन का भी स्ट्राइक रेट 199 के करीब रहा है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से एक हैं। ये तीनों मिलकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी को खतरनाक बनाते हैं ।

06:31 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live : शानदार फॉर्म में चल रही है सनराइजर्स हैदराबाद

दिल्ली ने अब तक मिला जुला प्रदर्शन किया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस को हराकर वे दौड़ में बने हुए हैं। अब तक सात मैचों में से दिल्ली ने तीन जीते और चार हारे हैं। आईपीएल अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज सनराइजर्स की टीम दो बार टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (तीन विकेट पर 277 रन और तीन विकेट पर 287 रन) बना चुकी है। ऐसे में कप्तान पंत को कोटला की घरेलू पिच पर अपने संसाधनों का चतुराई से इस्तेमाल करना होगा।

06:18 PM, 20-Apr-2024

DC vs SRH Live Score : हैदराबाद की पारी शुरू, हेड और अभिषेक क्रीज पर, दिल्ली ने जीता टॉस

IPL Live Cricket Score, DC vs SRH Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईपीएल 2024 का कारवां अब राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है। आज आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली और हैदराबाद की नजरें इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी होंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here