Bihar News Police Encounter In Munger Bihar Police Asi Murder Case Accused Arrested Firing Incident – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार के हत्यारों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमलाकर दिया। इस हमले में थाने के SHO समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह मुंगेर पुलिस की विशेष टीम एएसआई के हत्यारों को पकड़ने के लिए निकली थी। इसी दौरान, अपराधियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप मुफ्फसिल थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Trending Videos

सिपाही का हथियार छीन रहा था अपराधी

हमले के दौरान, एक आरोपी गुड्डू यादव ने एक सिपाही का हथियार छीनने की कोशिश की और उसके सहयोगी गोलीबारी करने लगे। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गुड्डू यादव को पैर में गोली लगी। घायल गुड्डू यादव को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

फरार अपराधियों की तलाश कर रही मुंगेर पुलिस

इधर, इस घटना के बाद कुछ अपराधी मौके से फरार हो गए हैं, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में इस हमले को लेकर चिंता बढ़ गई है, जबकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। मामले की पूरी जानकारी और अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here