Bihar News: Body Of Woman Found In Begusarai: Was Missing For 24 Hours; Bihar Police Investigation: Crime New – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:बेगूसराय में महिला का शव मिला, पिछले 24 घंटे से गायब थी; लोगों ने कहा

0
3


बेगूसराय में सुबह मक्का के खेत में वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना लोहिया नगर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके लालपुर बहियार की है। मृतका की पहचान भुवन साव की पत्नी लुखो देवी (60) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, वह कल से लापता थीं। काफी खोजबीन के बाद सुबह खेत में शव मिला।  

Trending Videos

सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल पर शाही के कई बिल मिले। ग्रामीणों ने बोरिंग कर उनमें पानी भरना शुरू कर दिया। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि महिला के शव पर किसी तरह के जख्म नहीं मिले। प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत की आशंका है।  

परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मृतका के दामादों ने अब तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पोस्टमार्टम और पुलिस जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here