गुजरात से बड़ी खबर आ रही है। यहां राजकोट की एटलांटिस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। 30 लोग अब भी इमारत में फंसे बताए जा रहे हैं। बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
क्या है मामला?
गुजरात के राजकोट शहर में शुक्रवार सुबह 12 मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक अन्य शख्स घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि 150 फीट रिंग रोड इलाके में स्थित टावर में फंसे करीब 40 लोगों को बचा लिया गया।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
सहायक पुलिस आयुक्त बीजे चौधरी ने कहा, ‘सुबह करीब 9.30 बजे अटलांटिस अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई। यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
यह भी पढ़ें- वडोदरा में कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कार से दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर; महिला की मौत, चार घायल
तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई
अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया। मृतकों में से दो की पहचान कल्पेश लेउवा और मयूर लेउवा के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में से दो बाहरी थे और किसी काम से इमारत में आए थे। हमने घने धुएं के कारण ऊपरी मंजिलों पर फंसे करीब 40 लोगों को बचाया है। इनमें से पांच को फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया। आगे की जांच जारी है।