Holi 2025 Jal Sansthan Officials On Alert Mode Arrangements Made For Water Supply Through Tanker Dehradun – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


होली पर्व के दिन (आज) जलसंस्थान की ओर से दिन में तीन बार पानी की आपूर्ति होगी। अगर, किसी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित होती है तो वहां पर टैंकरों के जरिये पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं जलसंस्थान के अधिकारी भी पानी की आपूर्ति को लेकर पूरी तहर से अलर्ट मोड में रहेंगे।

Trending Videos

होली पर्व को लेकर उत्साह चरम पर है। राजधानी में पानी की आपूर्ति को लेकर जलसंस्थान ने प्लान तैयार कर लिया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शहर में जलसंस्थान की चार शाखाओं उत्तरी, दक्षिणी, पित्थुवाला व रायपुर के जरिये पानी की आपूर्ति होती है। इन शाखाओं की ओर से अलग-अलग जोन गठित किए गए है।

जहां पर हर रोज सुबह-शाम पानी की आपूर्ति की जाती है लेकिन शुक्रवार को होली पर्व के अवसर पर दोपहर के समय भी पानी की आपूर्ति होगी। अधिकारियों ने बताया कि होली पर्व रंगों के साथ खेला जाता है। ऐसे में लोग होली खेलने के बाद स्नान करते है। इसी जरूरत को देखते हुए दोपहर के समय पानी की आपूर्ति होगी।

शाखाओं पर टैंकरों के रहेंगे अतिरिक्त इंतजाम

जलसंस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि किसी कारणवश आपूर्ति बाधित होती है तो टैंकरों के जरिये उपभोक्ताओं तक पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं कॉलोनियों केे आउटर में बसी नई बस्तियों में पानी की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कहा, अगर कहीं पर लोगों को पानी की जरूरत पड़ती है तो संबंधित शाखाओं के जेईई, एई व अन्य अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर लौटेगी ठंड, चलेंगी तेज हवाएं, जानें मार्च में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

शाखाओं ने अतिरिक्त पानी की आपूर्ति के किए इंतजाम

उत्तरीशाखा के एक्सईएन संजय कुमार ने बताया कि पानी की अतिरिक्त आपूर्ति को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दरअसल, हर रोज आपूर्ति से बचे पानी को स्टोर किया जा रहा है। होली के दिन दोपहर को इसी पानी की आपूर्ति होगी। पानी को लेकर उपभोक्ताओं किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here