Himachal Hindi Question Paper Distributed Among English Papers Case Of Negligence Bilaspur District – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


संवाद न्यूज एजेंसी, भराड़ी (बिलासपुर)।
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Fri, 14 Mar 2025 05:00 AM IST

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी का प्रश्नपत्र बांट दिया गया। गलती का एहसास होते ही बच्चों से प्रश्न पत्र वापस लिए गए। इसके बाद उप शिक्षा निदेशक बिलासपुर तक बात पहुंची। पढ़ें पूरी खबर…

Himachal Hindi question paper distributed among English papers case of negligence Bilaspur district

शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


बिलासपुर जिले के घंडालवी के एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी का प्रश्नपत्र बांटने का मामला सामने आया है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने हरकत में आते हुए तुरंत शिक्षा अधिकारी स्कूल भेजे और मामले की जांच शुरू कर दी। बोर्ड की ओर से 13 मार्च को पांचवीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर निर्धारित था। परीक्षा केंद्र में तैनात अध्यापकों ने प्रश्नपत्र बांट दिए। पता चला कि अंग्रेजी की जगह हिंदी का प्रश्नपत्र बांट दिया गया है।

Trending Videos

गलती का एहसास होते ही बच्चों से प्रश्न पत्र वापस लिए गए। इसके बाद उप शिक्षा निदेशक बिलासपुर तक बात पहुंची। शिक्षा उपनिदेशक नरेश कुमारी ने बताया कि मामले का पता चलते ही अधिकारी स्कूल भेज दिए गए थे। समय रहते ही बच्चों से प्रश्नपत्र वापस लेकर उन्हें सील कर दिया गया। इसके बाद अंग्रेजी का प्रश्नपत्र बच्चों को दे दिया गया। इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। तैनात स्टाफ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। निजी स्कूल में हो रही इन परीक्षा में सरकारी स्कूल के सेंटर हेड टीचर भी ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन लापरवाही के चलते दो दिन बाद होने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र पहले ही खोल कर वितरित किए जाने से लापरवाही सामने आई है। हिंदी का पेपर 15 मार्च को है?



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here