Mi Vs Rcb Wpl Live Score: Mumbai Vs Bangalore Today Women Ipl Match Scorecard News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


08:21 PM, 11-Mar-2025

मंधाना ने पूरा किया अर्धशतक

स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 35 गेंदों में महिला प्रीमियर लीग का चौथा पचासा जड़ा। एलिस पेरी के साथ भारतीय कप्तान ने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। 11 ओवर के बाद स्कोर 97/1 है।

08:08 PM, 11-Mar-2025

MI vs RCB Live Score: नौ ओवर के बाद स्कोर 81/1

एलिस पेरी और स्मृति मंधाना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं और 32 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी निभा चुकी हैं। नौ ओवर के बाद स्कोर 81/1 है।

07:47 PM, 11-Mar-2025

MI vs RCB Live Score: आरसीबी का पहला विकेट गिरा

आरसीबी को पहला झटका हीली मैथ्यूज ने दिया। उन्होंने सब्बिनेनी मेघना को अपना शिकार बनाया। वह 13 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुईं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एलिस पेरी उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं।

07:43 PM, 11-Mar-2025

MI vs RCB Live Score: तीन ओवर के बाद स्कोर 27/0

आरसीबी की अच्छी शुरुआत हुई है। स्मृति मंधाना और सब्बिनेनी मेघना के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं और मुंबई पर भारी पड़ती दिख रही हैं।

07:38 PM, 11-Mar-2025

MI vs RCB Live Score: आरसीबी की पारी शुरू

आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है। सब्बिनेनी मेघना और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं। 

07:07 PM, 11-Mar-2025

MI vs RCB Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, हेदर ग्राहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे।

मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, परुनिका सिसोदिया।

07:00 PM, 11-Mar-2025

MI vs RCB Live Score: स्मृति मंधाना और एलिस पेरी ने संभाला मोर्चा, नौ ओवर के बाद स्कोर 81/1

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज महिला प्रीमियर लीग का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी का निर्णय लिया है। आरसीबी का सफर पहले ही इस टूर्नामेंट में समाप्त हो चुका है जबकि मुंबई फाइनल में पहुंचने के लिए आज जोर लगाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here