झारखंड में राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) के वरिष्ठ पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक हजारीबाग में पदस्थापित एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक (DGM) कुमार गौरव को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े मौत की नींद सुला दिया। शनिवार सुबह दफ्तर जाने के दौरान हमलावरों ने कुमार गौरव को निशाना बनाया। पुलिस के मुताबिक बंदूकधारियों ने कार रोक कर हमला किया। पुलिस ने कुमार गौरव की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है। जिस कार में गौरव यात्रा कर रहे थे उसका चालक घटना के बाद से लापता है।
Trending Videos
एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक की हत्या, जांच के लिए एसआईटी का गठन
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 42 वर्षीय कुमार गौरव एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खदान परियोजना में उप महाप्रबंधक (डिस्पैच) के पद पर तैनात थे। इस मामले में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने बताया यह घटना कटकमदाग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतह चौक के पास हुई। एसपी ने बताया कि घटना की जांच के लिए बड़कागांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे
अज्ञात बंदूकधारियों ने कुमार गौरव पर दिनदहाड़े गोलियां चलाईं। एसपी ने बताया कि गौरव बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे। वे शनिवार सुबह हजारीबाग शहर स्थित अपने आवास से कोयला खदान स्थल की तरफ जा रहे थे, तभी यह घटना घटी। घायल एनटीपीसी अधिकारी को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।