Trust Expressed On Existing Contracts For Record Earnings From Liquor Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


दारू भले बदनाम है लेकिन सरकारी खजाने को पिछले दो साल से इस कदर मदमस्त कर रही है कि वित्त विभाग ने आबकारी को राजस्व जमा करने का सबसे बड़ा लक्ष्य दे दिया है। जिसे हासिल करने के लिए आबकारी विभाग ने मौजूदा ठेकों पर ही भरोसा जताया है।

Trending Videos

नई आबकारी नीति के तहत मौजूदा ठेकों का नवीनीकरण दो साल के लिए किया जा रहा है। आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने बताया कि नवीनीकरण की प्रक्रिया लॉटरी व टेंडर के मुकाबले अधिक सफल रही है, जिसकी वजह से पिछले दो सालों से विभाग राजस्व लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है।

बीते साल (2023-24) में शत प्रतिशत और वर्तमान में बीते साल की तुलना में समान अवधि में 260 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त हो चुका है। इसलिए नवीनीकरण नीति को अपनाया जा रहा है। राज्य में थोक मदिरा दुकानों का आवंटन सिर्फ मूल निवासियों के लिए है और खुदरा में भी मूल निवासियों को ही प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें…PM Modi: प्रधानमंत्री के बेहद करीब है उत्तराखंड, यात्राएं गवाह, ये खास तारीखें जब देवभूमि की मिट्टी से जुड़े

इस समय राज्य में कुल 647 दुकानें हैं जो कि उत्तराखंड के लोगों के लिए आरक्षित हैं। जो लाइसेंसधारी नवीनीकरण नहीं कराएंगे उनकी दुकानों के लिए लॉटरी के जरिए करके अन्य लोगों को अवसर दिया जाएगा।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here