Pm Modi Uttarakhand Mukhba-harsil Visit Will Be Special, First Prime Minister To Visit Border Villages – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी जनपद का एक दिवसीय दौरा कई मायनों में यादगार होगा। वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भारत-तिब्बत सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ सीमावर्ती जिलों के बाद अब उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज होगा। वो देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचेंगे।

Trending Videos

प्रधानमंत्री पिछले दो सालों में चमोली जनपद के पहले गांव माणा, पिथौरागढ़ जनपद के सीमावर्ती गांव गुंजी के बाद अब उत्तरकाशी जिले के अंतिम आबादी गांव मुखबा और हर्षिल पहुंच रहे हैं। उनके दौरे से सीमावर्ती गांवों के विकास के साथ ही ग्रामीणों की सालों पुरानी मांगों के पूरा होने की उम्मीद भी जगी है।

वहीं चमोली जिला प्रशासन ने माणा गांव के ग्रामीणों की सीमा दर्शन की मांग को आगे बढ़ाते हुए एक दिन में देवताल जाने के लिए 100 यात्रियों को ऑनलाइन परमिट जारी करने की बात कही है। यदि केंद्र सरकार पिथौरागढ़ के साथ ही चमोली जनपद माणा और नीति घाटी के साथ उत्तरकाशी के सीमांत गांव जादूंग से कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू करती है, तो यात्रा की दूरी कम होने के साथ ही यहां के लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी।

Uttarakhand:  केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्र से मंजूरी, यात्रा होगी आसान, कैबिनेट में लगी मुहर

माणा गांव के प्रधान प्रशासक पीतांबर मोल्फा बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर 2022 में माणा गांव आए तो ग्रामीणों ने उनके समक्ष इस मांग को प्रमुखता से रखा था। वह कहते हैं कि माणा और नीति घाटी से कैलाश मानसरोवर की यात्रा कम समय में सरल और सुगम तरीके से की जा सकती है। इस मार्ग के अधिकांश हिस्से में सीमा को जोड़ने वाली सड़क बनाकर तैयार हो गई है। मार्ग खुलने से पूरे क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन गतिविधि बढ़ेगी। उनकी सीमा दर्शन की अनुमति दिये जाने की भी मांग पर पहल हुई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here