Sa Vs Nz Champions Trophy Semi Final Live: South Africa Vs New Zealand Toss Match Scorecard Lahore Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


10:21 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत से होगा। यह मैच नौ मार्च (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा। बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। जवाब में दक्षिण अफ्रीका निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 312 रन बना सकी। उनके लिए डेविड मिलर ने नाबाद शतक जड़ा। वहीं, कीवियों की तरफ से मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट लिए जबकि मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट झटकेष इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को एक-एक सफलता मिली।

08:46 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: क्लासेन आउट हुए

दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका सैंटनर ने दिया। उन्होंने हेनरिक क्लासेन को अपना शिकार बनाया। वह तीन रन बनाकर आउट हुए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर उतरे हैं। 29 ओवर के बाद स्कोर 167/4 है।

08:37 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: रासी वान डर डुसेन 69 रन बनाकर आउट हुए

दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका मिचेल सैंटनर ने दिया। उन्होंने रासी वान डर डुसेन को अपना शिकार बनाया। वह 66 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए एडन मार्करम मौजूद हैं।

08:19 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: बावुमा आउट हुए

मिचेल सैंटनर ने तेंबा बावुमा को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। बावुमा और डुसेन के बीच दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हो रही थी, लेकिन सैंटनर ने इस साझेदारी का अंत किया। बावुमा और डुसेन के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई। बावुमा 71 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। 

08:17 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: डुसेन का पचासा

तेंबा बावुमा के बाद वान डेर डुसेन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। यह उनका 17वां वनडे अर्धशतक है। 

08:08 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: बावुमा ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। कप्तान तेंबा बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। बावुमा ने डुसेन के साथ मिलकर 50+ रनों की साझेदारी भी कर ली है। 20 ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका स्कोर एक विकेट पर 107 रन है। 

08:00 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: बावुमा-डुसेन की साझेदारी

कप्तान तेंबा बावुमा और डुसेन के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर बाद एक विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। पहला झटका लगने के बाद बावुमा और डुसेन ने पारी संभाले रखी है। 

07:38 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 60 के पार

न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 60 रन के पार पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका ने 11 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर कप्तान तेंबा बावुमा के साथ रासी वान डेर डुसैन मौजूद हैं। 

07:08 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा

मैट हेनरी ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिक्लेटन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया है। रिक्लेटन 13 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका ने पांच ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 24 रन बनाए हैं। 

06:53 PM, 05-Mar-2025

SA vs NZ Live Score: दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू

न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 363 रनों का लक्ष्य रखा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान तेंबा बावुमा के साथ रियान रिक्लेटन पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here