{“_id”:”67c84fab274b4934d60b4b91″,”slug”:”kane-williamson-becomes-4th-fastest-to-19000-international-runs-during-second-semi-final-of-champions-trophy-2025-03-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”NZ vs SA: विलियमसन की बड़ी उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से 19000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
रचिन और विलियमसन – फोटो : PTI
विस्तार
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 19000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन इस उपलब्धि पर 20वें ओवर के दौरान पहुंचे जब उन्होंने मार्को यानसेन की गेंद पर सिंगल चुराया।