Oscar Awards 2025 Live Update Winners List Of Oscars 97th Academy Awards Nominated Film List Host Indian Films – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


09:19 AM, 03-Mar-2025

बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘अनोरा’ को मिला 

बेस्ट फिल्म के लिए ‘अनोरा’ को चुना गया। ‘अनोरा’ के लिए ऑस्कर 2025 का यह पांचवां पुरस्कर है। मेग रयान और बिली क्रिस्टल ने यह पुरस्कार प्रदान किया।

09:18 AM, 03-Mar-2025

बेस्ट एक्ट्रेस बनीं मिकी मैडिसन 

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘अनोरा’ के लिए एक्ट्रेस मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया।

09:03 AM, 03-Mar-2025

‘अनोरा’ के लिए सीन बेकर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

बेस्ड डायरेक्टर का अवॉर्ड सीन बेकर को मिला फिल्म ‘अनोरा’ के लिए। ऑस्कर 2025 में यह सीन बेकर का दूसरा और फिल्म  ‘अनोरा’ का तीसरा अवॉर्ड है।

08:56 AM, 03-Mar-2025

बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी

एड्रियन ब्रॉडी को ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर इन ए लीड रोल कैटेगरी में ऑस्कर मिला। सिलियन मर्फी ने यह अवॉर्ड दिया। 

08:49 AM, 03-Mar-2025

‘द ब्रूटलिस्ट’ ने जीता बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड

डैनियल ब्लमबर्ग को ‘द ब्रूटलिस्ट’ में उनके काम के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। 

08:31 AM, 03-Mar-2025

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म बनी ‘आई एम स्टिल हियर’

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील) को मिला। 

08:28 AM, 03-Mar-2025

‘द ब्रूटलिस्ट’ ने जीता बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड 

‘द ब्रूटलिस्ट’ को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड मिला, जिसे लोल क्रॉली ने अपने नाम किया। 

08:27 AM, 03-Mar-2025

दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि

इन मेमोरियम सेगमेंट में जीन हैकमैन, मैगी स्मिथ, क्रिस क्रिस्टोफरसन, जॉन एमोस, जोन प्लॉराइट, डोनाल्ड सदरलैंड, शेली डुवैल, डेविड लिंच और जेम्स अर्ल जोन्स जैसे दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई। 

08:26 AM, 03-Mar-2025

मॉर्गन फ्रीमैन ने जीन हैकमैन को दी श्रद्धांजलि

जीन हैकमैन को श्रद्धांजलि देते हुए मॉर्गन फ्रीमैन ने कहा, ‘मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया।’

08:15 AM, 03-Mar-2025

ऑस्कर से चूकी ‘अनुजा’

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने अवॉर्ड जीत लिया है। इसी कैटेगरी में प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ भी नॉमिनेट हुई थी।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here