Himachal Megha Sharma And Hemchand Will Participate In Special Olympics World Winter Games – Amar Ujala Hindi News Live

0
6


Himachal Megha Sharma and Hemchand will participate in Special Olympics World Winter Games

सम्मान समारोह में मेघा और हेमचंद/इटली जाने से पहले डीसी से मिलते गिरीधर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


इटली में 7 से शुरू हो रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में आस्था स्कूल नाहन की स्पेशल कोच मेघा शर्मा और एथलीट हेमचंद भी भाग लेंगे। दोनों 6 मार्च को इटली रवाना होंगे। मेघा शर्मा और हेमचंद ने कहा कि वे गोल्ड जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। मेघा शर्मा क्रॉस कंट्री स्कीइंग और हेमचंद स्नो बोर्डिंग गेम में हिस्सा लेंगे।

Trending Videos

शनिवार को आस्था वेलफेयर सोसायटी ने सम्मान समारोह में दोनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, आस्था वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता और उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने दोनों से मेडल की उम्मीद जताई है। सोसायटी की समन्वयक रूचि कोटिया ने बताया कि दोनों ने 22 से 28 फरवरी तक नारकंडा में अभ्यास शिविर में भाग लिया था। 7 से 14 मार्च तक होने वाले स्पेशल ओलंपिक विंटर गेम्स में हिमाचल के आठ जिलों के 14 खिलाड़ी दम दिखाएंगे।

ये खिलाड़ी छह तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। इनमें एल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग, फ्लोर बॉल और शार्ट स्पीड स्कीइंग आदि शामिल हैं। चंबा जिले से अनिल कुमार, कांगड़ा से अनु, आकृति, कुल्लू से गिरीधर, मंडी से निर्मला, राधा, भारती, शिमला से हर्षिता, सिरमौर से हेमचंद, सोलन से रिया और अभिषेक शामिल हैं। वहीं, अनूप कुमार शर्मा, कल्पना कुमारी, जगथमा, निकिता, कविता, थरवन लाल, राजेश व मेघा शामिल हैं।

कुल्लू से गिरीधर डीसी से मुलाकात कर इटली रवाना

कुल्लू का गिरीधर नवचेतना स्पेशल स्कूल का विद्यार्थी है और वह उपायुक्त कुल्लू से मुलाकात करने के बाद इटली रवाना हो गए हैं। उनके साथ स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन और सहयोगी चारु फाउंडेशन के पदाधिकारियों में शेरू राम, मोहन बाली, जगदीश शर्मा, कमेटी के सदस्य रूपा ठाकुर, सुभाष शर्मा, आदित्य गौतम, कमलेश धीमान, मनदीप आदि शामिल थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here