Uttarakhand Weather Update Today Yellow Alert For Rainfall Snowfall And Hailstorm – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


Uttarakhand Weather Update Today yellow alert for rainfall snowfall and hailstorm

बर्फबारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जबकि, इन जिलों के 2800 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने के आसार हैं। केंद्र की ओर से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, एक मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम खुलने के आसार हैं।

Trending Videos

International Yoga Festival: योग व आध्यात्म गुरुओं के सानिध्य में होगा सात दिवसीय महोत्सव, यहां करें पंजीकरण

सीजन में पहली बार लगातार बारिश से 12.3 डिग्री लुढ़का पारा 

सर्दियों में पहली बार दो दिन से लगातार हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। देहरादून की बात करें तो बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 12.3 डिग्री का अंतर देखने को मिला। बीते बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि, बृहस्पतिवार को सामान्य से आठ डिग्री की कमी के साथ 16.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सीजन में पहली बार पश्चिमी विक्षोभ इस मजबूती के साथ सक्रिय हुआ है। इसके चलते बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है।






Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here