A School Teacher Blames Allu Arjun Movie Pushpa For Misbehaving Children And Try Hairstyle Like Actor – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


A school teacher blames Allu arjun movie pushpa for misbehaving children and try hairstyle like actor

पुष्पा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बाहुबली के बाद ‘पुष्पा’ ने फिल्म इंडस्ट्री में एक क्रांति लाने का काम किया था। इसने लोगों को ऐसा दिवाना बनाया था कि दर्शक हर जगह इस फिल्म के डायलॉग बोलते नजर आते थे। इसको लेकर एक स्कूल की अध्यापिका ने अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा’ के ऐक्शन को लेकर कहा कि बच्चे इससे प्रभावित होकर अच्छा व्यवहार नहीं करते। आइए जानते हैं आखिर शिक्षिका ने ऐसा क्यों कहा…

Trending Videos

बच्चे अजीब हेयरस्टाइल करते हैं

‘पुष्पा’ फिल्म को लेकर अब ये सामने आया है कि इसने बच्चों का बिगाड़ने का काम किया है, जिसका जिक्र गुल्ते रिपोर्ट में किया गया है। इसमें हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल युसुफगुडा की प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के बिगड़ने के पीछे ‘पुष्पा’ फिल्म का भी हाथ बताया। शिक्षिका ने कहा बच्चे अपने आस-पास के माहौल से प्रभावित होकर बुरा व्यवहार कर रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ फिल्म के कलाकारों से मिलते-जुलते हेयरस्टाइल बच्चे करके आते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे अपने घरों और गलियों से गंदी भाषा भी सीख रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: Chhaava: लक्ष्मण उतेकर ने गणोजी-कान्होजी शिर्के के वंशजों से मांगी माफी, मानहानि के मुकदमे की मिली थी धमकी

यूजर्स बोले- बच्चे फिल्मों से प्रेरणा ले रहे

इस मामले के सामने आते ही यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि अगर आपको लगता है पुष्पा ने बच्चों को बिगाड़ा तो इसका मतलब बच्चे फिल्मों से सीख रहे हैं। इसलिए बच्चों को 12वीं फेल, सुपर 30, जैसी फिल्में दिखाएं, जिससे वो कुछ सीखेंगे और अच्छा व्यवहार करेंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: Lalita Pawar: रामायण की ‘मंथरा’ का नाम गिनीज बुक में दर्ज, एक थप्पड़ से बदली जिंदगी; तकलीफ में गुजरे अंतिम दिन

‘पुष्पा 2’ फिल्म के बारे में

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1799 करोड़ रूपये की कमाई की थी। यह फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ का दूसरा भाग था। इसका पहला पार्ट साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here