{“_id”:”67babc7908d44c85eb01d736″,”slug”:”ranchi-4-workers-from-jharkhand-trapped-in-srisailam-tunnel-accident-chief-minister-appealed-for-safe-rescue-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ranchi News: श्रीशैलम् टनल हादसे में झारखंड के 4 श्रमिक फंसे, मुख्यमंत्री ने सुरक्षित रेस्क्यू की अपील की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिहार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा गिरने से इसमें झारखंड के गुमला के चार श्रमिकों के फंसे होने की सूचना मिली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत एक्शन लेते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री से श्रमिकों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए आग्रह किया है। साथ ही मरांग बुरु से सभी फंसे हुए श्रमिकों की सुरक्षित वापसी की कामना की है।
Trending Videos
बताया जा रहा है के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष तेलंगाना सरकार के साथ निरंतर संपर्क में है और श्रमिकों की कुशलता को लेकर जानकारी प्राप्त कर रहा है। श्रम विभाग आज गुमला के श्रमिकों के परिवारों से संबंधित जानकारी जुटाएगा।
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखण्ड समेत अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर मिली है।
तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री श्री @revanth_anumula जी से आग्रह है कि टनल हादसे में हरसंभव रेस्क्यू मदद पहुंचाने की कृपा करें। मैं…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 22, 2025
मालूम हो कि 22 फरवरी की सुबह डोमलपेंटा इलाके में टनल का एक हिस्सा गिर गया था, जिसमें 6 से 8 श्रमिक फंसे हैं। इनमें झारखंड के गुमला के श्रमिकों के अलावा उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के श्रमिक भी शामिल हैं। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
SLBC टनल तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले को आंध्रप्रदेश के श्रीशैलम में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से जोड़ती है। हादसे के बाद इलाके में चिंता का माहौल है, वहीं प्रशासन और रेस्क्यू टीम श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।