{“_id”:”67ba222e2e10b32a960f3855″,”slug”:”bihar-bhojpuri-star-pawan-singh-s-wife-jyoti-taking-bath-prayag-raj-kumbh-mela-bhojpur-bihar-uttar-pradesh-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pawan Singh : भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह फिर चर्चा में, राजनीति नहीं पत्नी बनी हैं इस बार वजह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तू नहीं तो तेरी तस्वीर ही सही.. ज्योति सिंह – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
लोक सभा के चुनाव के बाद भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह एक बार फिर उस समय चर्चा में आये जब केंद्रीय मंत्री ने पवन सिंह का नाम लेते हुए भाजपा पर जोरदार हमला किया। उस मामले के चार दिन बीत जाने के बाद भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह खुद हैं। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह प्रयागराज में लगे महाकुंभ स्नान करने पहुंची।.हालांकि खबर ये नही है कि ज्योति सिंह कुंभ स्नान करने गई है, बल्कि खबर ये है कि वो अपने सीने से पवन सिंह की तस्वीर को चिपका डुबकी लगा रही है। अब यह वीडियो भी ज्योति सिंह अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर दी है जो कि बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos
महाकुंभ स्नान का वीडियो इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने महाकुंभ स्नान का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने पति की फोटो को हाथ में पकड़े हैं और संगम में डुबकी लगा रहीं हैं। . चुंकी पवन सिंह उनके साथ नहीं रह रहे हैं और फिलहाल दोनों अलग हैं, इसलिए ज्योति पति के फोटो के साथ ही डुबकी लगा रही हैं। पति को लेकर उनकी इस श्रद्धा की लोगों ने तारीफ भी की है। यूजर ने कामना की है कि अगले कुंभ स्नान ये दोनों साथ में स्नान करें।
यूजर ने जमकर किये कमेंट
ज्योति सिंह के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इस प्यार को क्या नाम दें. वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पवन भैया अब तो मन जाएंगे’. एक यूजर ने तो काफी बहतरीन कामना की है और लिखा है, ‘हे गंगा मैया इनके पति अगली बार इनके साथ स्नान करें ऐसी कृपा करें मां’. ज्योति सिंह के इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है.
ज्योति सिंह की हो सकती है राजनीति में एंट्री
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की इन दिनों राजनीति में एंट्री करने की चर्चा भी तेज है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगी, लेकिन अभी सीट का ऐलान नहीं हुआ है. इसके बाद वो पटना में पूर्व सांसद आनंद मोहन से भी मिलीं थीं, जिसके बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई. सूत्रों के मुताबिक ज्योति सिंह जेडीयू के टिकट पर काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं