डीडवाना कुचामन जिले में मौलासर थाना इलाके के सरदारपुरा खुर्द गांव में एक विवाहित महिला और 16 महीने के मासूम बेटे का पानी में उतराता हुआ शव मिला। सूचना मिलते ही मौलासर थाना पुलिस और विवाहित महिला के परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों के शव एक दूसरे से बंधे हुए थे।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को बाहर निकलवाकर डीडवाना के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, परिजनों का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचे और जो घटनाक्रम देखा, वह पूरा ही हत्या का है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक विवाहिता के चाचा कमल बिजारणियां ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी प्रियंका पत्नी दीपक गोदारा की साथ शादी आज से ठीक पांच वर्ष पहले हुई थी। आज मेरे को करीब दोपहर दो बजे सूचना मिली कि आपकी भतीजी प्रियंका और उसका 16 वर्षीय बेटा दियांशु दोनों पानी के डेम में उतरा रहे हैं। जब हम पहुंचे तो देखे कि दोनों का शव एक साथ बंधा हुआ था। डैम में जो पानी का भराव मात्र दो फीट भी नहीं था। ऐसे में यदि यह खुद आत्महत्या करने की कोशिश करती तो इस पानी में डूबने से मौत नहीं होती। स्थानीय किसानों की मदद से डैम को पानी से भरने की कोशिश की गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पानी को बंद करवाकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
दहेज के लिए सास और पति करते थे परेशान
इतना ही नहीं कमल ने बताया है कि प्रियंका की सास और उसका पति दीपक उसको दहेज के लिए कई बार परेशान करते रहते थे। पिछले करीबन डेढ़ साल से उसको अलग कर रहे थे। कई बार रिश्तेदारों और अन्य लोगों से समझाइए की। लेकिन हमने यह नहीं सोचा कि आज इस तरह की घटना हमारे सामने आएगी।
मौलासर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली और वह मौके पर पहुंचकर देखे तो पानी के डैम में एक विवाहिता महिला और उसका 16 वर्षीय बेटा दोनों आपस में बंधे हुए थे। दोनों का शव उतरा रहा था। शव को बाहर निकलवाकर डीडवाना के बांगड़ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।